यहां मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में बुधवार को भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि पीजी - सिग्नेचर अपार्टमेंट- में आग लगने के बारे में शाम करीब 7.46 बजे एक कॉल आई।
उन्होंने कहा कि 20 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।
गर्ग ने कहा, इमारत में लगभग 35 लड़कियां मौजूद थीं। सभी को बचा लिया गया है और वे सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा, संदेह किया जा रहा है कि आग शुरुआत में सीढ़ी के पास लगे मीटर-रीडिंग बोर्ड में लगी और ऊपरी मंजिल तक फैल गई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS