Advertisment

पति महेश भूपति का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं लारा दत्ता, शेयर की अनेदखी तस्वीरें

पति महेश भूपति का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं लारा दत्ता, शेयर की अनेदखी तस्वीरें

author-image
IANS
New Update
hindi-lara-dutta-bday-wih-for-hubby-maheh-bhupathi-raie-your-racket-to-the-continued-madne--20240607

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मिस यूनिवर्स रह चुकीं लारा दत्ता आज अपने पति व ग्रैंड स्लैम चैंपियन महेश भूपति का 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने इस मौके पर कई अनसीन फोटो शेयर की और बर्थडे विश किया।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर किए हैं, उनमें पहली तस्वीर में लारा व्हाइट और ऑरेंज कलर की फ्लोरल बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने काफी कम मेकअप किया हुआ है और अपने बालों का बन बनाया हुआ है। उन्होंने अपने लुक को फंकी ऑरेंज सनग्लास और गोल्ड हूप इयररिंग्स से पूरा किया। वहीं, महेश ब्लैक और ब्लू प्रिंटेड शर्ट में नजर आए।

फोटो में दोनों काफी क्लोज खड़े हैं और पोज दे रहे हैं।

बाकी दो फोटो में दोनों अपने साथियों के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए लारा ने कैप्शन में लिखा, अपना रैकेट उठाओ!!! पागलपन की ओर आगे बढ़ो!

लारा की इस पोस्ट पर सेलिना जेटली ने कमेंट किया, जन्मदिन मुबारक हो

बता दें कि लारा और महेश की पहली मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई थी। इसमें लारा दत्ता ने महेश की कंपनी को अपने काम का मैनेजमेंट देखने के लिए कहा था।

उस वक्त लारा महेश के बारे में नहीं जानती थी, लेकिन वह लारा के बारे में जानते थे, क्योंकि लारा ने 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। वक्त के साथ दोनों नजदीक आए और अमेरिका में उन्होंने लारा को शादी के लिए प्रपोज किया। उस वक्त महेश यूएस ओपन मैच के लिए न्यूयॉर्क में थे।

महेश की सादगी पर फिदा लारा ने शादी के लिए हां कर दी और फरवरी 2011 में दोनों मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए। कपल की एक बेटी है जिसका नाम सायरा भूपति है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो लारा जल्द ही वेलकम टू द जंगल, सूर्यास्त और रामायण में नजर आने वाली हैं।

लारा को पिछली बार वॉर ड्रामा वेब सीरीज रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड में देखा गया था। इसमें आशुतोष राणा, आशीष विद्यार्थी, जिमी शेरगिल और प्रसन्ना ने अहम रोल में नजर आए।

यह सीरीज जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment