ऑडियो कंटेंट प्लेटफॉर्म कुकू एफएम ने स्वीडन बेस्ड ई-बुक और ऑडियोबुक सब्सक्रिप्शन सर्विस प्रोवाइडर स्टोरीटेल के साथ कंटेंट लाइसेंसिंग डील पर हस्ताक्षर किए हैं। कुकू एफएम ने बुधवार को बताया कि यह समझौता स्थानीय ऑडियोबुक मार्केट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है।
यह रणनीतिक साझेदारी कुकू एफएम को स्टोरीटेल के बड़े पैमाने पर कलेक्शन से 3,300 से अधिक ऑडियोबुक और 26 हजार घंटे के नये कंटेंट को एकीकृत करने में सक्षम बनाएगी।
कुकू एफएम के को-फाउंडर विनोद कुमार मीणा ने कहा, मनोरंजक कहानियों से लेकर जटिल वित्तीय अवधारणाओं को सरल बनाने तक, कुकू एफएम अपने श्रोताओं को विभिन्न रेंज का कंटेंट प्रदान करता है, जिसके वे हकदार हैं।
कुकू एफएम ने 2023 में कंटेंट इकोसिस्टम और मजबूत करने के लिए सीरीज सी फंडिंग राउंड में 2.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे। सितंबर 2022 में कंपनी ने फंडामेंटम पार्टनरशिप के नेतृत्व में सीरीज बी1 फंडिंग में 2.19 करोड़ डॉलर जुटाए थे।
आईएमएआरसी ग्रुप के अनुसार, यह रणनीतिक साझेदारी ऐसे समय में हुई है जब भारत का ऑडियो स्ट्रीमिंग उद्योग तेजी से ग्रोथ देख रहा है। 2025 तक ओटीटी ऑडियो मार्केट 1.8 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
स्टोरीटेल इंडिया के प्रकाशन प्रबंधक योगेश दशरथ ने कहा, भारत से हाई क्वालिटी पर निर्मित टाइटलों की हमारी शानदार लिस्ट अब कुकू एफएम के माध्यम से और भी अधिक श्रोताओं के लिए उपलब्ध होगी। ज्यादा वितरण से श्रोताओं के साथ-साथ हमारे सभी लेखकों और प्रकाशन भागीदारों को भी फायदा होगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS