कन्नड़ एक्टर दर्शन इन दिनों रेणुकास्वामी मर्डर केस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। मैसूर पुलिस ने मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार किया। इस मामले में अब मृतक के माता-पिता ने उनको कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से बैन करने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि रेणुकास्वामी सुपरस्टार दर्शन का फैन था।
फैन की मां रत्नप्रभा ने बुधवार को मीडिया से कहा कि दर्शन को फिल्म इंडस्ट्री से बैन कर दिया जाना चाहिए और उनकी फिल्मों को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने दिया जाना चाहिए।
दर्शन को खलनायक बताते हुए उन्होंने कहा कि वह एक चोर और अपराधी है। उनके फैंस को उनके जघन्य अपराध के बारे में पता होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, दर्शन के बेटे का भी वही हश्र होना चाहिए जो मेरे बेटे का हुआ है।
रेणुकास्वामी की बात करें, तो पुलिस के मुताबिक, वह चित्रदुर्ग में अपोलो फार्मेसी में काम करता था। वह दर्शन की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजता था।
इस पर रेणुकास्वामी के पिता शिवनगौड़ा ने कहा कि दर्शन उन्हें बता सकता था कि उनके बेटे ने पवित्रा गौड़ा को जो अश्लील मैसेज भेजा था, उसको लेकर वह उसे डांट सकता था।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा, भगवान दर्शन को बुद्धि दे कि वह आगे से मेरे बेटे की तरह किसी को दर्द न पहुंचाए। मेरे बेटे की पत्नी प्रेग्नेंट है। मैं रिटायर हो चुका हूं... रेणुकास्वामी के बिना हम अपनी जिंदगी कैसे जिएं?
इस बीच, कर्नाटक पुलिस ने रेणुकास्वामी की हत्या के सिलसिले में मंगलवार को दर्शन, पवित्रा गौड़ा और 11 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। बुधवार को भी सभी से पूछताछ जारी है।
पवित्रा गौड़ा को रात भर ऑब्जर्वेशन सेंटर में रखा गया, जबकि सुपरस्टार दर्शन समेत अन्य आरोपियों ने बेंगलुरु के अन्नपूर्णेश्वरी नगर पुलिस स्टेशन के सेल में रात बिताई।
बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद और डीसीपी (पश्चिम) एस. गिरीश ने बुधवार सुबह पुलिस स्टेशन का दौरा किया और मामले में जरूरी निर्देश दिए।
अब तक की जांच में पता चला है कि रेणुकास्वामी ने पवित्रा गौड़ा को अपने प्राइवेट पार्ट्स की तस्वीरें भेजी थी और मैसेज में लिखा था कि वह दर्शन से बेहतर है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पवित्रा गौड़ा ने यह बात अपने साथी पवन को बताई, जिसने दर्शन को इसकी जानकारी दी और फिर रेणुकास्वामी की हत्या की गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेणुकास्वामी का अपहरण कर उसे शेड में रखा गया और फिर पवित्रा गौड़ा को वहां बुलाकर उसे प्रताड़ित किया गया। उसे चप्पलों से पीटा गया। प्राइवेट पार्ट की फोटो भेजने पर उसके गुप्तांगों पर हमला किया गया।
सूत्रों ने यह भी बताया कि दर्शन ने रेणुकास्वामी के शव को ठिकाने लगाने और हत्या की जिम्मेदारी लेने के लिए एक गैंग को 30 लाख रुपये दिए थे।
चार लोगों ने पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दावा किया कि उन्होंने इस अपराध को अंजाम दिया है। हालांकि, जब पुलिस ने उनसे अलग-अलग पूछताछ की तो उनके बयान एक-दूसरे से बिल्कुल अलग पाए गए।
मामले में दर्शन का नाम सामने आने पर उनकी पहली पत्नी ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है और अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी हटा दी है। पहली पत्नी ने दर्शन के साथ तस्वीर शेयर करने और उनके 10 साल लंबे रिश्ते के बारे में लिखने के लिए पवित्रा गौड़ा पर निशाना साधा था।
सोशल मीडिया पर तीखी नोकझोंक के बाद, उन्हें फैंस की भारी संख्या का सपोर्ट मिला, जबकि दूसरे वर्ग ने दर्शन के फैमिली लाइफ को तबाह करने के लिए पवित्रा गौड़ा को दोषी ठहराया।
रेणुकास्वामी चाहते थे कि दर्शन अपनी पहली पत्नी और बेटे के साथ रहें, इसलिए जब भी वह सोशल मीडिया पर एक्टर के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करती थीं, तो वह पवित्रा गौड़ा को निशाना बनाते थे।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि दर्शन और उसके साथियों ने रेणुकास्वामी पर बेरहमी से हमला किया। उसके सिर, चेहरे, छाती और पीठ पर वार किए गए।
सूत्रों ने दावा किया कि दर्शन सहित 10 से ज्यादा लोगों ने रेणुकास्वामी पर हमला किया। उसकी नाक, मुंह और जबड़े पर भी वार किया। शरीर पर जलने के निशान पाए गए, जिन्हें देख माना जा रहा है कि यह गर्म लोहे की छड़ के इस्तेमाल से किए गए होंगे।
हत्या का मामला 9 जून को प्रकाश में आया जब एक सुरक्षा गार्ड ने नहर में एक अज्ञात शव देखा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS