कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा भाजपा सांसद डीवी सदानंद गौड़ा को इस बार लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिला है, जिसके बाद उन्होंने विद्रोह का झंडा उठाने का संकेत दिया है।
पत्रकारों से बात करते हुए गौड़ा ने कहा, यह बात बिल्कुल सच है कि मुझे कांग्रेस में शामिल होने के लिए ऑफर मिला है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा, लेकिन मेरी जीत तय है। कांग्रेस नेताओं ने मुझे विश्वास दिलाया है कि वो मेरे साथ हुए अन्याय के खिलाफ मेरा पक्ष लेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया, बेंगलुरु उत्तर से टिकट नहीं दिए जाने के बाद मैं नि:संदेह उदास हूं। हालांकि, मैं कांग्रेस का दामन नहीं थामूंगा।
उन्होंने कहा, कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि अगर मैं बीजेपी में ही रहूंगा, तो मेरी फ्यूचर प्लान क्या होगा, तो मेरा मकसद रहेगा कि मैं पार्टी के लिए काम करुंगा। जिन लोगों ने मुझे टिकट नहीं दिए जाने के पीछे षड्यंत्र रचा है, मैं सच कहता हूं कि आगामी दिनों में ऐसे सभी लोगों को पश्चाताप करना होगा।
बता दें कि भाजपा ने कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को बेंगलुरु उत्तर का टिकट आवंटित किया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS