Advertisment

कर्नाटक में कोविड-19 के 78 नये मामले दर्ज, एक की मौत

कर्नाटक में कोविड-19 के 78 नये मामले दर्ज, एक की मौत

author-image
IANS
New Update
hindi-ktaka-ee-pike-78-new-covid-cae-1-death-reported--20231222214805-20231222231729

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 मामलों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में 78 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं और व्यक्ति की मौत हुई है।

इसी के साथ राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 175 हो गई है। वहीं पॉजिटिविटी दर 3.29 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर 1.28 प्रतिशत है।

दक्षिण कन्नड़ जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है। एक्टिव मामलों में से 162 मरीज होम आइसोलेट हैं और 13 अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से छह लोगों का इलाज आईसीयू में किया जा रहा है।

कोविड टेस्ट में वृद्धि की गई है और पिछले 24 घंटों में राज्य भर में 2,366 टेस्ट किए गए हैं।

बेंगलुरु में 68 नए मामले सामने आए और शहर में 156 एक्टिव मामले हैं। चिक्कमगलुरु में 4, बेंगलुरु ग्रामीण में 1, दक्षिण कन्नड़ में 2 और मैसूरु में 1 मामला सामने आया है। गुरुवार को राज्य में 24 नए कोविड मामले सामने आए, जिनमें से 23 बेंगलुरु से सामने आए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment