कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मंगलवार को अरिवु एजुकेशन लोन स्कीम के तहत मेडिकल की पढ़ाई कर रहे धार्मिक अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाने वाली लोन राशि में बढ़ोतरी का आदेश दिया है।
आवास, अल्पसंख्यक कल्याण, हज और वक्फ विभागों की प्रगति की देखरेख के बाद एक बैठक में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए।
अरिवु योजना के तहत, अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को पाठ्यक्रम की अवधि तक हर साल 50,000 से 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है।
सिद्दारमैया ने अधिकारियों से मुख्यमंत्री की विशेष विकास योजनाओं के तहत अल्पसंख्यकों की कॉलोनियों को विकसित करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार करने को भी कहा है।
बैठक में अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अल्पसंख्यकों के लिए घोषित 19 योजनाओं में से 16 के लिए शासनादेश जारी हो चुका है।
सिद्दारमैया ने अधिकारियों से लाभार्थियों की वरिष्ठता की एक सूची तैयार करने को भी कहा क्योंकि विभिन्न योजनाओं के लिए भारी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। बैठक में आवास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमीर खान, नगर प्रशासन एवं हज मंत्री रहीम खान मौजूद थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS