कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन को पार्टी का कोषाध्यक्ष नियुक्त करने के एक दिन बाद सोमवार को उनसे मुलाकात की और पार्टी और संगठन को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
खड़गे ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर एक पोस्ट में कहा, “मैं एआईसीसी के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष अजय माकन से मिला। हमने पार्टी और संगठन को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। मैं उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।
खड़गे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री माकन को पार्टी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। माकन ने पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल की जगह पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया। माकन पहले दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके थे और राष्ट्रीय राजधानी में शीला दीक्षित सरकार में मंत्री भी थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS