टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा कई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बीच करण कुंद्रा ने आईएएनएस को बताया कि उनका संडे डेट कैसा होता है।
करण कुंद्रा इन दिनों लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में नजर आ रहे हैं।
उन्होंने सेट पर आईएएनएस से बात करते हुए कहा, हमारा संडे कुछ ऐसा होता है, जिसमें हम खुलकर कुछ भी खा सकते है। इसलिए, ज्यादातर इस दिन की शुरुआत आलू या गोभी के गरमागरम परांठे से होती है और फिर कुछ और, तब पिज्जा और आखिर में आइसक्रीम।
करण और तेजस्वी को उनके फैंस प्यार से तेजरण कहते हैं। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत सलमान खान के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 15 से हुई थी।
करण ने कहा, मुझे हेल्दी खाना ज्यादा पसंद नहीं है, लेकिन मैं जानता हूं कि मुझे हेल्दी ही खाना चाहिए, ताकि मैं फिट रह सकूं।
इस सवाल पर कि प्रोफेशन के चलते उन्हें कभी अपने बढ़ते वजन के कारण स्ट्रेस हुआ है, एक्टर ने कहा, हम हैप्पी लाइफ जीने के लिए पैसा क्यों कमाते हैं? ताकि हम खुलकर जी सकें और खा सकें... क्योंकि ऐसा करने से खुशी मिलती है। यह सिंपल है।
उनसे लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के बारे में पूछा गया कि उन्हें क्या ज्यादा चुनौतीपूर्ण लगता है - खाना बनाना या लोगों को हंसाना? इस पर उन्होंने जवाब दिया, मुझे लगता है कि आप किसी को कम नहीं आंक सकते। दरअसल, हम जो कर रहे हैं, वह बिल्कुल वैसा ही है जो लोगों को हंसाने के लिए जरूरी है। हमें कुछ भी एक्स्ट्रा करने की जरूरत नहीं है। जिस तरह से हम प्रेशर कुकर, अंगीठी या जलेबी को हैंडल करते हैं, मुझे लगता है कि लोग इसको भरपूर एन्जॉय कर रहे होंगे।
लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट शो कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।
अगर करण कुंद्रा के करियर की बात करें तो, उन्होंने 2008 में टीवी सीरियल कितनी मोहब्बत है से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वह दिल ही तो है, ये कहां आ गए हम, एम टीवी रोडीज, एमटीवी लव स्कूल जैसे टीवी शो में नजर आए।
उन्होंने फिल्मों में भी काम किया। करण हॉरर स्टोरी, मुबारकां और 1921 जैसी मूवीज का हिस्सा रहे। इसके अलावा, कई म्यूजिक वीडियोज और वेब सीरीज में भी उन्होंने काम किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source :IANS