Advertisment

बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर

बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर

author-image
IANS
New Update
hindi-kanchanjunga-expre-hit-by-good-train-near-new-jalpaiguri--20240617101805-20240617103758

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पश्चिम बंगाल में सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी स्टेशनों के बीच अगरतला से सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई।

मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को मारी जिससे उसके पिछले दो डिब्बे पटरी से उतर गये।

हादसे के बाद यात्री ट्रेन से निकलकर भागने लगे। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

खबर लिखे जाने तक किसी से हताहत होने की आधिकारिक सूचना नहीं थी। हालांकि बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन की मदद कर रहे लोगों का कहना है कि कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।

हादसे के कारण पश्चिम बंगाल को पूर्वोत्तर से जोड़ने वाले रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने एक बयान में कहा, दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुःखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है। बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment