Advertisment

बंगाल : हावड़ा में जूट मिल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

बंगाल : हावड़ा में जूट मिल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

author-image
IANS
New Update
hindi-jute-mill-in-bengal-howrah-ditrict-gutted-totally-in-early-morning-fire--20231120112106-202311

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में सोमवार को भीषण आग लगने से एक जूट मिल जलकर नष्ट हो गया।

तीन दमकल गाड़ियों ने पांच घंटे से ज्यादा समय की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सुबह लगभग 10 बजे आग पर काबू पा लिया।

राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मिल में रखा जूट का पूरा स्टॉक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, जिसके चलते लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है।

आसपास के प्रतिष्ठानों ने सबसे पहले सोमवार सुबह करीब 5 बजे आग की लपटें देखीं, जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय अग्निशमन सेवा विभाग को सूचित किया।

एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि कारखाने में लगभग 20 क्विंटल जूट उत्पादों की मौजूदगी के कारण, आग परिसर के भीतर तेजी से फैल गई, जिससे अग्निशामकों को आग बुझाने में कठिनाई हुई।

महज 10 दिनों के भीतर आग लगने की यह दूसरी घटना है।

10 नवंबर को प्लास्टिक के सामान रखने वाले एक गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment