ओडिशा में खोरधा जिले के टांगी ब्लॉक के जरीटापु गांव में रविवार देर रात जंगली हाथियों ने दो किसानों को कुचलकर मार डाला। मृतकों की पहचान खोर्धा जिले के पारियोराडा गांव के कृष्ण चंद्र प्रधान और बारिको गांव के लक्ष्मीधर बेहरा के रूप में की गई है।
पिछले कुछ दिनों से टांगी वन क्षेत्र के बारिको गांव के पास तीन जंगली हाथियों को घूमते देखा गया। आस-पास के गांवों के किसान हाथियों से फसलों की रक्षा के लिए धान के खेतों में जमा हुए। मृतक व्यक्ति भी हाथियों को भगाने और अपनी धान की फसल की सुरक्षा के लिए वहां गए थे, जो देर रात तक वापस नहीं लौटे। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने उनका शव धान के खेत में देखा।
सूत्रों ने बताया कि जंगली हाथियों ने कृष्णा और लक्ष्मीधर को उस समय कुचल दिया, जब दोनों फसल की रक्षा के लिए खेत में बैठे थे।
सूचना पर पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे।
प्रभागीय वन अधिकारी पूर्णिमा पी ने कहा, “हमारे कर्मचारी घटनास्थल के पास मौजूद थे और उन्होंने ग्रामीणों को धान के खेतों के पास जाने से भी रोका भी। लेकिन, वे वन अधिकारियों की सलाह पर ध्यान दिए बिना अपने खेतों में चले गए।”
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS