Advertisment

ये मेरी फैमिली 3 की शूटिंग के लिए 8 घंटे तक मिट्टी में सनी रहीं जूही परमार

ये मेरी फैमिली 3 की शूटिंग के लिए 8 घंटे तक मिट्टी में सनी रहीं जूही परमार

author-image
IANS
New Update
hindi-juhi-parmar-recall-being-covered-in-mud-for-8-hour-for-yeh-meri-family-3-equence--202404081321

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

एक्ट्रेस जूही परमार ने अपने शो ये मेरी फैमिली के तीसरे सीजन पर खुलकर बात की। उन्होंने शो के कई किस्से भी शेयर किए।

उन्होंने बताया कि जब वह अपने को-स्‍टार के साथ शो का होली सीक्वेंस फिल्मा रहीं थी, तो उन्‍हें आठ घंटे से अधिक समय तक कीचड़ में सने रहना पड़ा।

नवीनतम सीजन 1995 पर सेट किया गया है और यह अवस्थी परिवार के जीवन के बारे में बात करता है। यह एक सामान्य भारतीय घराने की कहानी को दिखाता है।

जूही ने शेयर किया, मैं पिछले दो दशकों की यात्रा के लिए आभारी हूं। पिछले साल मैंने सीजन दो के साथ ओटीटी में कदम रखा और मुझे जो प्रतिक्रिया मिली वह जबरदस्त थी। मैं नीरजा के रूप में सीजन तीन के साथ इस यात्रा को जारी रखते हुए खुश हूं और यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शक नए एपिसोड पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

शूटिंग से एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “पूरा शूट यादों से भरा था, लेकिन हां, होली सबसे अच्छी थी। होली सीक्वेंस चुनौतीपूर्ण शूटिंग में से एक था और काम में मजेदार था, यह राजेश और मैं ही थे जो 8 घंटे से अधिक समय तक कीचड़ में सने हुए थे।

एक्‍ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने पूरा दिन प्लास्टिक की कुर्सियों पर बैठकर बिताया।

उन्होंने कहा, घर जाने से पहले सेट पर स्नान किया। इस दृश्य को फिल्माते समय हमें अपने बचपन के दिन याद आ गए। हम लोगों ने बहुत मस्ती की। दर्शकों को होली सीक्वेंस का मजा आने वाला है।

ये मेरी फैमिली सीजन 3 अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment