logo-image

टेलीविजन एक्‍ट्रेस जूही परमार ने महिलाओं की स्थिति पर की खुलकर बात

टेलीविजन एक्‍ट्रेस जूही परमार ने महिलाओं की स्थिति पर की खुलकर बात

Updated on: 03 Mar 2024, 05:55 PM

मुंबई:

अपने विचारों पर खुलकर बात करने वाली टेलीविजन एक्‍ट्रेस जूही परमार ने नारीत्व से जुड़े चुनौतीपूर्ण सामाजिक मानदंडों और रूढ़िवादिता पर खुलकर बात की।

जूही ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्‍होंने महिलाओं द्वारा सामना किए जाने वाले संघर्षों और दबावों पर अपनी बात रखी।

अभिनेत्री ने पोस्ट को कैप्शन दिया, मैं एक महिला हूं।

वीडियो में जूही को सामाजिक अपेक्षाओं और व्यक्तिगत बलिदानों के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है।

एक्‍ट्रेस ने इसमें खाना पकाने से लेकर घर के काम के बीच पूरी तरह से मल्टीटास्किंग की उम्मीद करने तक म‍हिलाओं की हालत पर बात की। अपनी बात रखने के दौरान वह रूढ़िवादिता पर भी सवाल उठाती नजर आईं।

एक्‍ट्रेस ने कहा, मैं उनमें से हूं जिन्‍हें कभी-कभी अपने करियर और सपनों का बलिदान देना पड़ता है। मैं इसके बारे में कुछ नहीं कह सकती, लड़की हो, करना ही पड़ता है, रूल बुक जो है।

जूही ने अपने संदेश के अंत में कहा, मैं एक महिला हूं और मैं कहती हूं कि प्रत्येक महिला को अपने हिसाब से चीजों को चयन करने का अधिकार है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.