जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्री माता वैष्णो देवी प्राचीन छड़ी यात्रा मार्ग को हरी झंडी दिखाई।
इस मौके पर उपराज्यपाल ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी जी प्राचीन पवित्र छड़ी यात्रा मार्ग को हरी झंडी दिखाया। इसके साथ ही पवित्र कोल कंडोली मंदिर नगरोटा में पूजा-अर्चना में शामिल हुआ।
गौरतलब है कि जम्मू संभाग के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए हर साल दस मिलियन से अधिक तीर्थयात्री आते हैं। यह जम्मू-कश्मीर का सबसे पवित्र हिंदू मंदिर है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS