logo-image

पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर (लीड-1)

पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर (लीड-1)

Updated on: 11 Apr 2024, 08:20 PM

श्रीनगर:

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलवामा के फ्रैसीपोरा गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकवादी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के दानिश ऐजाज शेख के रूप में हुई है, जो श्रीनगर के बुचपोरा इलाके के इलाहीबाग इलाके का रहने वाला था।

पुलिस ने कहा कि शेख दो हफ्ते पहले लश्कर में शामिल हुआ था।

आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस ने गुरुवार तड़के पुलवामा शहर से 2 किमी दूर फ्रैसीपोरा गांव को घेर लिया। जैसे ही सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और शेख मारा गया।

गोलीबारी फिलहाल रुक गई है, लेकिन इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.