जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सोमवार को एक पारिवारिक विवाद की वजह से एक व्यक्ति की उसके चचेरे भाई ने हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि बांदीपोरा जिले के हाजिन गांव में रहने वाले गुलाम मोहिउद्दीन पर्रे नाम का एक व्यक्ति भूमि विवाद को लेकर हुई झड़प के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसके बाद उसे श्रीनगर स्थित अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कश्मीर में पिछले दो दिन में पारिवारिक विवाद में हत्या की यह दूसरी घटना है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS