जम्मू-कश्मीर के बारामूला से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इंजीनियर रशीद ने गुरुवार को अंतरिम जमानत के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। रशीद संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले हैं।
जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशन जज चंद्र जीत सिंह ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जवाब मांगा। कोर्ट ने अगली सुनवाई शुक्रवार के लिए तय की है।
एनआईए ने साल 2019 में आतंकी फंडिंग मामले में रशीद को गिरफ्तार किया था। जब से ही वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
जेल में बंद इंजीनियर रशीद ने बारामूला से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को दो लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन तीसरे स्थान पर रहे। अब्दुल्ला ने हार स्वीकार करते हुए रशीद को जीत की बधाई दी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source :IANS