चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की राजनीतिक पार्टी को चुनाव चिन्ह के रूप में बाल्टी आवंटित किया।
आज़ाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पैरी (डीपीएपी) के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी को चुनाव चिन्ह के रूप में बाल्टी आवंटित किया है।
डीपीएपी ने जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।
जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव होंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS