logo-image

जम्मू-कश्मीर : बारामूला में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के आरोप में दो को हिरासत मे लिया

जम्मू-कश्मीर : बारामूला में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के आरोप में दो को हिरासत मे लिया

Updated on: 06 Apr 2024, 03:40 PM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने और देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में शनिवार को दो लोगों के खिलाफ जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि बारामूला जिले के कुंजेर इलाके में लालपोरा के रहने वाले अब्दुल राशिद शेख और मोहम्मद अकबर मलिक के खिलाफ सक्षम अधिकारियों से हिरासत में लेने का आदेश मिलने के बाद पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया, आरोपियों को हिरासत में लेकर जिला जेल उधमपुर में रखा गया है। कई एफआईआर में नामजद होने के बावजूद उन्होंने अपनी राष्ट्र और समाज विरोधी गतिविधियां बंद नहीं कीं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.