/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/26/hindi-janhvi-orry-channel-their-inner-deepika-and-priyanaka-by-dancing-on-pinga-ga-pori-20231126130905-20231126142731-4902.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
बॉलवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और उनके सबसे अच्छे दोस्त ओरी को फिल्म बाजीराव मस्तानी के गाने पिंगा गा पोरी पर डांस करते देखा गया।
ओरी, जिन्होंने कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 में एंट्री की है, ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया।
वीडियो में जान्हवी शास्त्रीय नृत्य और हुकस्टेप को खूबसूरती से कर रही हैं, जबकि ओरी रूही एक्ट्रेस से बराबरी करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा, हैशटैग मस्ती ऑल द टाइम
जान्हवी ने कमेंट किया, बिग बॉस के लिए मुझे भूल गए
जान्हवी ने आगे लिखा, मिस यू
एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड और ओरी के दोस्त शिखर पहाड़िया ने कमेंट किया, खिलौना बना खलनायक
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी मिस्टर एंड मिसेज माही, देवरा और उलझ में नजर आएंगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS