Advertisment

ओडिशा : क्योंझर में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

ओडिशा : क्योंझर में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

author-image
IANS
New Update
hindi-ix-dead-in-tragic-road-mihap-in-keonjhar-ditrict--20240516090606-20240516095827

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ओडिशा के क्योंझर जिले के चंपुआ में राष्ट्रीय राजमार्ग-520 पर एक अनियंत्रित कार की सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

हादसा बुधवार देर शाम हुआ। पुलिस ने कहा, अचानक ब्रेक लगाने के चलते कार का संतुलन बिगड़ गया और यह चंपुआ पुलिस सीमा के अंतर्गत रिमुली के पास एक खड़े ट्रक से जा टकराई। इस दौरान कार के पीछे चल रहे दूसरे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीन महिलाओं और छह साल की बच्ची समेत परिवार के सभी सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा दोनों वाहनों के चालकों की तेज रफ्तार के कारण हुआ।

मृतकों की पहचान क्योंझर जिले के बरबिल इलाके की फुलंती पलाई, संजय महाकुड, लुसी पलाई, संध्या महाकुड़, पीहू महाकुड़ और प्रमोद पलाई के रूप में हुई है।

मृतक परिवार के सदस्य, जो मूल रूप से बंसपाल ब्लॉक क्षेत्र के तारामकंटा गांव के रहने वाले थे, बरबिल पुलिस स्टेशन के तहत भद्रा साही इलाके में रहते थे। परिवार बुधवार शाम कार से बांसपाल ब्लॉक स्थित अपने पैतृक गांव जा रहा था।

गैस कटर के इस्तेमाल से कार से शवों को निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment