/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/27/hindi-iraeli-national-ecurity-miniter-injured-lightly-in-car-crah-20240427035514-20240427082501-8434.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर कार दुर्घटना में घायल हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना इजरायल के मध्य शहर रमला में हुई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इजरायली मीडिया और ऑनलाइन प्रसारित एक वीडियो के हवाले से बताया, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री का काला वाहन एक चौराहे पर पलट गया, जबकि एक अन्य कार क्षतिग्रस्त हो गई।
मंत्री बेन-ग्विर के कार्यालय ने कहा, उनकी बेटी और एक ड्राइवर भी कार में थे और तीनों मामूली रूप से घायल हुए हैं। मंत्री ठीक हैं और होश में हैं, लेकिन उन्हें आगे के इलाज के लिए नजदीकी शमीर मेडिकल सेंटर पहुंचाया गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS