सीरिया में आतंकवादियों ने कब्जे वाले गोलान हाइट्स में इजरायली बस्तियों पर गोले दागे, जिसके बाद इजरायली सेना ने जवाबी कार्रवाई में गोलाबारी की। सीरिया समर्थक सरकारी मीडिया और एक युद्ध मॉनिटर ने यह जानकारी दी।
सरकार समर्थक शाम एफएम रेडियो ने सोमवार को बताया कि गोलान हाइट्स की सीमा से लगे दारा प्रांत में कृषि भूमि को इजरायली गोलाबारी की आग से नुकसान हुआ है। यह हमला सीरिया से दो इजरायली बस्तियों की ओर चार मिसाइलों के प्रक्षेपण के जवाब में हुआ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि निशाना बनाई गई सीरियाई भूमि दारा के पश्चिमी ग्रामीण इलाके में यरमौक बेसिन में हैं। इसमें कहा गया है कि सीरियाई मिसाइलें एलियाड और अवनेई एतान की इजरायली बस्तियों के पास गिरीं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानीकर्ता सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि ईरान समर्थित समूहों ने गोलान हाइट्स की ओर रॉकेट दागे।
इजरायल ने हाल के हफ्तों में गाजा पट्टी में जारी अपने सैन्य अभियान के साथ, सीरियाई ठिकानों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। सीरियाई विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को हमलों की निंदा की और उन्हें रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से निर्णायक कार्रवाई की मांग की।
सीरिया के 12 साल के गृह युद्ध ने रूस और ईरान समर्थित राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार को विभिन्न विपक्षी समूहों के खिलाफ खड़ा कर दिया है।
इस बीच, इज़रायल लंबे समय से सीरिया में ईरान की सैन्य उपस्थिति स्थापित करने से रोकने की कोशिश कर रहा है और कथित ईरानी हथियारों की आपूर्ति को निशाना बनाने के लिए बार-बार हवाई हमले कर रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS