इज़रायल, हमास के बीच मानवीय संघर्ष विराम पर प्रारंभिक समझौता: रिपोर्ट

इज़रायल, हमास के बीच मानवीय संघर्ष विराम पर प्रारंभिक समझौता: रिपोर्ट

IANS | Edited By : IANS | Updated on: 15 Nov 2023, 08:35:01 AM
hindi-irael-hama-reach-initial-agreement-on-humanitarian-truce-report--20231115054652-20231115081929

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))

गाजा:   इजरायल और हमास के प्रतिनिधि अस्थायी मानवीय संघर्ष विराम को लागू करने के लिए एक प्रारंभिक समझौते पर पहुंच गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में एक जानकार फिलिस्तीनी स्रोत का हवाला देते हुए यह बात कही गई है। यह समझौता अंतर्राष्ट्रीय और अरब प्रयायों का नतीजा है।

सूत्र ने पहचान जाहिर न करने का अनुरोध करते हुए समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ को बताया कि प्रतिनिधियों को अनुमोदन के लिए दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट करना होगा। समझौते को किसी भी समय लागू किया जा सकता है।

सूत्र ने समझौते के विवरण के बारे में बताने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जल्द ही एक मानवीय संघर्ष विराम की घोषणा होने की उम्मीद है, जिसके तहत इजरायल द्वारा हिरासत में ली गई महिलाओं और बच्चों की रिहाई के बदले हमास द्वारा बंधक बनाकर गाजा पट्टी में रखे गए नागरिकों को रिहा किया जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

First Published : 15 Nov 2023, 08:35:01 AM