Advertisment

इजरायल और हमास के प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए आज काहिरा पहुंचेंगे

इजरायल और हमास के प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए आज काहिरा पहुंचेंगे

author-image
IANS
New Update
hindi-irael-hama-delegation-to-reach-cairo-today-for-indirect-mediatory-talk--20240429080606-2024042

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया के नेतृत्व में वरिष्ठ इजरायली अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हमास के साथ अप्रत्यक्ष मध्यस्थता वार्ता के लिए सोमवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचेगा।

हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में बंधकों की रिहाई और अस्थायी युद्धविराम वार्ता के संबंध में मध्यस्थता के लिए कतर और मिस्र के नेतृत्व में हमास प्रतिनिधिमंडल भी आज काहिरा पहुंचेगा।

अरब मीडिया के अनुसार हमास सैद्धांतिक रूप से कम से कम 33 बंधकों की रिहाई पर सहमत हो गया है। इनमें महिलाएं, बूढ़े, बीमार और 50 साल से अधिक उम्र के पुरुष शामिल हैं। हमास ने इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग की है। इसमें हत्या सहित गंभीर अपराधों में गिरफ्तार किए गए लोग भी शामिल हैं।

इज़रायल के रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि उन्होंने मध्यस्थों को सूचित कर दिया है कि इजरायली सेना गाजा पट्टी से पीछे नहीं हटेगी।

इज़राइल ने पहले ही हमास पक्ष से बंधकों की रिहाई से अपने पैर पीछे न खींचने का आह्वान किया है और कहा है कि यदि हमास समझौते से पीछे हटता है तो राफा में जमीनी कार्रवाई अवश्यम्भावी होगी।

इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने पहले ही राफा क्षेत्र में अपनी विशिष्ट नेहल ब्रिगेड को तैनात कर दिया है और काहिरा में वार्ता के नतीजे की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने काहिरा की उनकी पिछली यात्रा के दौरान राफा क्षेत्र में इजरायली हमले की देश की आशंकाओं को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ साझा किया।

ब्लिंकन दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे हैं जहां अस्थायी युद्धविराम के संबंध में मिस्र और कतर दोनों मध्यस्थों के साथ वह संवाद करेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment