युद्ध के बाद गाजा पट्टी पर इजरायली सेना का नियंत्रण होगा : नेतन्याहू

युद्ध के बाद गाजा पट्टी पर इजरायली सेना का नियंत्रण होगा : नेतन्याहू

IANS | Edited By : IANS | Updated on: 11 Nov 2023, 08:45:01 AM
hindi-irael-army-will-control-gaza-trip-after-the-war-end-netanyahu--20231110231506-20231111082811

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))

तेल अवीव:   इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) युद्ध की समाप्ति के बाद गाजा पट्टी को नियंत्रित करेगा।

उन्होंने शुक्रवार को तेल अवीव में आईडीएफ मुख्यालय में गाजा सीमावर्ती शहरों के मेयरों को संबोधित करते हुए यह बात कही। नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल गाजा पट्टी पर नियंत्रण के लिए अंतरराष्ट्रीय ताकतों पर निर्भर नहीं रहेगा।

हालांकि, प्रधानमंत्री ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि गाजा पट्टी का नियंत्रण लंबे समय तक रहेगा या कम समय के लिए।

दिलचस्प बात यह है कि युद्ध के बाद गाजा पट्टी पर नियंत्रण के संबंध में प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के बयान अलग-अलग हैं।

अमेरिकी समाचार चैनलों को दिए गए विभिन्न साक्षात्कारों में उन्होंने अलग-अलग बातें कीं।

इसरायली सेना फिलहाल गाजा में है और उसने गाजा शहर पर नियंत्रण कर लिया है।

हमास के कई शीर्ष कमांडरों को पहले ही मार गिराया जा चुका है और इजरायली सेना ने हमास नेता याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद सिनवार के दफ्तर पर भी छापा मारा है।

आईडीएफ ने कहा है कि मोहम्मद सिनवार के कार्यालय पर आईडीएफ छापे के दौरान काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद और हमास-समर्थक पर्चे मौजूद थे।

इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि इजराइल याहिया सिनवार को मार डालेगा।

इज़राइल के लिए ख़ुफ़िया जानकारी है कि याहिया सिनवार और मोहम्मद डेफ़ ने ही 7 अक्टूबर को इज़राइल में बड़े पैमाने पर नरसंहार और तबाही की योजना बनाई थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

First Published : 11 Nov 2023, 08:45:01 AM