logo-image

आईकू ने भारत में जेड सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया, दमदार फीचर्स से है लैस

आईकू ने भारत में जेड सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया, दमदार फीचर्स से है लैस

Updated on: 12 Mar 2024, 03:35 PM

नई दिल्ली:

ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यूओओ (आईकू) ने मंगलवार को भारत में जेड सीरीज का अपना नया दमदार स्मार्टफोन जेड9 लॉन्च किया।

स्मार्टफोन ब्रश्ड ग्रीन और ग्राफीन ब्लू कलर में उपलब्ध हैं। स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 8जीबी प्लस 128जीबी और 8जीबी प्लस 256जीबी में खरीदा जा सकता है। फोन आईकू ई-स्टोर और अमेजन डॉट इन पर जाकर खरीदा जा सकता है। यह अमेजन प्राइम ग्राहकों के लिए 13 मार्च से और सभी ग्राहकों के लिए 14 मार्च से उपलब्ध होगा।

स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो यह 8जीबी प्लस 128जीबी 17,999 रुपये और 8जीबी प्लस 256जीबी 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

आईकू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निपुण मार्या ने कहा, जेनज़ेड के लिए तैयार किया गया यह स्मार्टफोन स्टइलिश और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है।

स्मार्टफोन सोनी आईएमएक्स 882 ओआईएस इनेबल्ड 50मेगापिक्सल कैमरा और 2 मेगापिक्सल (बोकेह) सेंसर से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 16मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी में 2गुणा जूम कैपेबिलिटी है।

नया फोन 6.67 इंच अल्ट्रा-ब्राइट 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन जेड9 मीडियाटेक डाइमेंशन 7,200 5जी 4एनएस प्रोसेसर से संचालित है। फोन ओआईएस कैपेबिलिटी के साथ 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ है।

कंपनी के अनुसार, फोन दमदार बैटरी से लैस है। फोन 5000एमएएच बैटरी के साथ लाया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन का इस्तेमाल बिना किसी बाधा के पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन के साथ 44वाट का चर्जर उपलब्ध है, जिससे फोन फास्ट चार्ज होता है।

स्मार्टफोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.