Advertisment

शाहरुख, दीपिका और आलिया के साथ काम करना चाहती हैं अवंतिका वंदनपु

शाहरुख, दीपिका और आलिया के साथ काम करना चाहती हैं अवंतिका वंदनपु

author-image
IANS
New Update
hindi-indo-american-actre-avantika-vandanapu-want-to-work-with-rk-deepika-and-alia--20240322105406-2

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मीन गर्ल्स में अपनी भूमिका के लिए मशहूर भारतीय-अमेरिकी एक्‍ट्रेस अवंतिका वंदनापू भारतीय सिनेमा का हिस्‍सा बनना चाहती हैं। एक्‍ट्रेस ने कहा कि वह शाहरुख खान की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और वीर जारा जैसी फिल्में देखकर बड़ी हुई हैं।

हिंदी सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई में नजर आने वाली अवंतिका ने कहा, एक बाल कलाकार के रूप में अपनी जड़ों से निकलकर भारत लौटना और अब बिग गर्ल्स डोंट क्राई जैसी हिंदी सीरीज में काम करना सपने सच होने जैसा है।

उन्‍होंने कहा, मैं बचपन से ही यश चोपड़ा की चांदनी, वीर जारा, डीडीएलजे, डर जैसी फिल्में देख रही हूं और मुझे भारतीय सिनेमा से प्यार हो गया है। मेरे मन में बॉलीवुड में काम करने की इच्छा पैदा हुई। मुझे रंग, भावनाएं और खुशमिजाज भारतीय फिल्में पसंद हैं और मैं उनका हिस्सा बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।

अवंतिका का जन्‍म एक भारतीय, तेलुगु भाषी परिवार में हुआ था। उन्‍होंने कई हॉलीवुड परियोजनाओं में काम कर अपनी पहचान बनाई, जिनमें मीन गर्ल्स, स्पिन और सीनियर इयर्स शामिल हैं।

एक्‍ट्रेस ने कहा कि वह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ काम करना पसंद करेंगी।

एक्‍ट्रेस ने कहा, “मैं शाहरुख खान, दीपिका, आलिया और कई कलाकारों को देखकर बड़ी हुई हूं। मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगी।

बिग गर्ल्स डोंट क्राई में अवंतिका के साथ पूजा भट्ट, मुकुल चड्डा, जोया हुसैन और राइमा सेन शामिल हैं।

वह हॉलीवुड के अपने अगले प्रोजेक्ट टैरो पर काम कर रहीं हैंं। यह एक हॉरर फिल्म है, जिसके इस साल के अंत में रिलीज होने की उम्‍मीद है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment