भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु को दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की वांग झी यी के हाथों रविवार को फ़ाइनल में तीन गेमों के कड़े संघर्ष में हारकर मलेशिया मास्टर्स में उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।
पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु को एशियाई चैंपियन वांग से 79 मिनट में 21-16, 5-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।
यह भारतीय खिलाड़ी का अप्रैल 2023 के बाद से पहला बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर फ़ाइनल था। यह उनका साल का सातवां टूर्नामेंट था। वह फरवरी में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में चोट लगने के बाद वापसी कर रही थीं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS