Banner

आईडीएफ ने सैन्य चौकी बद्र को किया नष्ट , हमास के कई आतंकवादियों को मार गिराया (इज़राइल से आईएएनएस)

आईडीएफ ने सैन्य चौकी बद्र को किया नष्ट , हमास के कई आतंकवादियों को मार गिराया (इज़राइल से आईएएनएस)

IANS | Edited By : IANS | Updated on: 11 Nov 2023, 08:40:01 AM
hindi-idf-detroy-hama-military-outpot-badr-kill-many-hama-men--20231111001805-20231111082509

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))

तेल अवीव:   इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने दावा किया है कि उसने हमास आतंकी समूह की सैन्य चौकी बद्र को नष्ट कर दिया है और कई आतंकवादियों को मार गिराया है।

आईडीएफ ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा कि वह कुछ दिनों से हमास आतंकी समूह की शाती बटालियन की बद्र चौकी को निशाना बना रहा था।

इसमें कहा गया है कि जब से हमला शुरू हुआ है, आईडीएफ ने 150 आतंकवादियों को मार गिराया है।

इज़राइली सेना ने कहा कि यह शाती सीमा पर आखिरी चौकी थी और उसने हमास के प्रक्षेपण स्थलों और एक भूमिगत नेटवर्क को भी ढूंढ लिया और नष्ट कर दिया है।

आईडीएफ मध्य गाजा में प्रवेश कर चुका है और हमास आतंकवादी संगठन के गढ़ों पर नियंत्रण करने की लड़ाई में है।

इज़राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि आईडीएफ भूमिगत सुरंगों सहित हमास के नेटवर्क को ध्वस्त कर देगा, और सेना हमास नेता याह्या सिनवार को मार डालेगी, जो 7 अक्टूबर के नरसंहार और तबाही का मास्टरमाइंड था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

First Published : 11 Nov 2023, 08:40:01 AM