दक्षिणी जर्मन शहर लॉटलिंगन, बाडेन-वुर्टेमबर्ग में गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। बिल्ड अखबार ने रविवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बिल्ड ने बताया कि संदिग्ध हमलावर ने अपने ही परिवार के सदस्यों को निशाना बनाया। जांचकर्ताओं ने कहा है कि घरेलू विवाद के चलते गोलीबारी की घटना होने की संभावना है।
स्थानीय पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS