दिल्ली के मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास गुरुवार को क्षत-विक्षत अवस्था में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस के मुताबिक, सुबह 9:45 बजे मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले जाने के संदर्भ में फोन आया था। सूचना मिलने के बाद पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची।
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को पता चला कि यह शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, घटना की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला अपराध और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीमों को बुलाया गया। मौजूदा परिस्थिति के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302/201 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, मृतक की पहचान के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा इस वारदात के संदर्भ में सुराग की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS