logo-image

राहुल गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर की अदालत में मानहानि मामले की सुनवाई अब 2 मई को

राहुल गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर की अदालत में मानहानि मामले की सुनवाई अब 2 मई को

Updated on: 22 Apr 2024, 08:10 PM

सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश):

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ यहां मानहानि के एक मामले की सुनवाई अब 2 मई को होगी।

राहुल गांधी इस मामले में फिलहाल जमानत पर हैं। एमपी एमएलए अदालत के जज के तबादले के कारण सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी।

अब सुनवाई के लिए 2 मई की तारीख तय की गई है।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित रूप से कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्रा ने यहां एमपी एमएलए अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी। अदालत ने पिछले साल नवंबर में राहुल गांधी को समन जारी किया था। बाद में इस साल 20 फरवरी को राहुल गांधी अदालत के समक्ष उपस्थित हुए और उन्हें जमानत मिल गई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.