तीसरे दिन स्थानीय गोल्फरों का दबदबा रहा और चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा ने सप्ताह का सबसे कम स्कोर सात-अंडर 65 बनाकर कुल 15-अंडर 201 के साथ दो स्ट्रोक की बढ़त बना ली, जबकि चंडीगढ़ स्थित एक और पेशेवर जयराज सिंह संधू (68) पंचकुला गोल्फ क्लब में एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाले हरियाणा ओपन 2023 में दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब के हनी बैसोया (66) और अभिनव लोहान (69) की जोड़ी 12-अंडर 204 के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।
युवराज सिंह संधू 10-अंडर 206 के साथ छठे स्थान पर और अंगद चीमा आठ-अंडर 208 के साथ संयुक्त 10वें स्थान पर हैं, शीर्ष 10 में चंडीगढ़ के अन्य दो खिलाड़ी भी हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS