गुरुग्राम में एक अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ कर कुल 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 2.10 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि उसे गुप्त सूचना मिली थी कि सकतपुर गांव रोड के पास अरण्या ग्रीन फार्महाउस में एक कैसीनो चल रहा है।
गुरुग्राम पुलिस पीआरओ सुभाष बोकेन ने कहा, मौके पर छापा मारने पर हमें फार्महाउस में अवैध जुआ चलता मिला।
पुलिस के मुताबिक, मौके से तीन मालिकों कृष्ण कुमार, सुरेंद्र और मनीष समेत 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पीआरओ सुभाष बोकेन ने कहा, महंगी शराब की 30 बोतलें, 33 बीयर की बोतलें, एक पैसे गिनने की मशीन, कैसीनो टेबल, 2511 टोकन और ताश के 12 पैकेट जब्त किए गए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS