एक्टर व सिंगर गुरु रंधावा और सई एम मांजरेकर, जिन्होंने आगरा में अपनी फिल्म कुछ खट्टा हो जाए की शूटिंग पूरी कर ली है, ने फिल्म के अपने पहले गाने बोतलें खोलो की शूटिंग की है।
बोतलें खोलो गुरु रंधावा द्वारा गाया गया एक पेपी नंबर है, जिसका निर्देशन मीट ब्रदर्स ने किया है और इसके लिरिस्क स्टारबॉग एलओसी के हैं।
ट्रैक के बारे में बात करते हुए गुरु कहते हैं, कुछ खट्टा हो जाए का हिस्सा बनना पहले दिन से ही खास रहा है। बोतलें खोलो सेट पर हमारे द्वारा शेयर किए गए अमेजिंग मोमेंट्स की एक झलक है। इस गाने पर मीत ब्रदर्स और शानदार एक्टर्स के साथ काम करने से यह जर्नी मेरे लिए वास्तव में खास बन गई है।
कुछ खट्टा हो जाए एक फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसमें गुरु रंधावा, सई एम. मांजरेकर, अनुपम खेर, इला अरुण, अतुल श्रीवास्तव, परितोष त्रिपाठी और परेश गंत्रा ने अभिनय किया है।
यह फिल्म जी. अशोक द्वारा निर्देशित है और अमित भाटिया और माच फिल्म्स द्वारा निर्मित है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS