Advertisment

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक का दावा, कर्नाटक ने म्हादेई का पानी मोड़ना शुरू कर दिया है

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक का दावा, कर्नाटक ने म्हादेई का पानी मोड़ना शुरू कर दिया है

author-image
IANS
New Update
hindi-goa-forward-claim-karnataka-tarted-diverting-mhadei-water--20240320160305-20240320163332

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रेसिडेंट और विधायक विजय सरदेसाई ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक ने कलसा से मालाप्रभा बेसिन तक पानी मोड़ने के लिए एक नाले का निर्माण शुरू कर दिया है और उन्होंने गोवा सरकार से इस पर सफाई देने को कहा है।

सरदेसाई ने नाले के चल रहे काम का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “सरकार म्हादेई मुद्दे पर बहरी, अंधी और गूंगी है। कर्नाटक ने कलासा से मालाप्रभा बेसिन तक पानी मोड़ने के लिए एक नाले का निर्माण शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि गोवा सरकार ने आंखें फेर ली है, उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।

सरदेसाई ने कहा, मैं हर दिन मांग कर रहा हूं कि डब्ल्यूआरडी मंत्री सुभाष शिरोडकर हाउस कमेटी बुलाएं, लेकिन विधानसभा में भी आश्वासन दिए जाने के बावजूद सरकार ऐसा करने की जहमत नहीं उठा रही है।

उन्होंने कहा कि गोवा का कर्नाटक के प्रति समर्पण एक बार फिर गरीब गोवावासियों के सामने आने वाली जल आपदा को नजरअंदाज करने की उसकी इच्छा को उजागर करता है, ताकि कर्नाटक के 28 भाजपा सांसद निर्वाचित हो सकें।

गोवा और कर्नाटक के बीत म्हादेई नदी पर कलसा-बंडूरी बांध परियोजना को लेकर विवाद है। म्हादेई कर्नाटक से निकलती है और पणजी में अरब सागर में मिलती है। जहां यह नदी कर्नाटक में 28.8 किमी बहती है, वहीं गोवा में इसकी लंबाई 81.2 किमी है।

कर्नाटक नदी पर बांध बनाने की योजना बना रहा है, जिसका उद्देश्य पानी को उत्तरी कर्नाटक में मालाप्रभा बेसिन में मोड़ना है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment