Advertisment

शिंदा शिंदा नो पापा का पोस्टर हुआ रिलीज, दरवाजे के पीछे छिपती नजर आई हिना खान

शिंदा शिंदा नो पापा का पोस्टर हुआ रिलीज, दरवाजे के पीछे छिपती नजर आई हिना खान

author-image
IANS
New Update
hindi-gippy-grewal-drop-firt-poter-of-hinda-hinda-no-papa-featuring-on-hinda-hina-khan--202403301133

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने शनिवार को अपनी अपकमिंग फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा का पहला लुक जारी किया, जिसमें उनके बेटे शिंदा हैं और साथ ही हिना खान भी हैं।

इस फिल्म के जरिए बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टर ने फिल्म का पहला लुक शेयर किया, जिसमें हिना और गिप्पी को दरवाजे के पीछे छुपते हुए देखा जा सकता है, साथ ही उनका बेटा शिंदा हाथ फैलाए दरवाजे पर खड़ा है और चिल्लाता हुआ नजर आ रहा है।

हिना ने ऑरेंज और ब्लू कलर की बॉडीकॉन ड्रेस और इसके साथ व्हाइट हील्स पहनी हैं। गिप्पी ने ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और ब्लेक जींस पहनी हैं।

पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, शिंदा शिंदा नो पापा का फर्स्ट लुक जारी... 10 मई 2024 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।

पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हिना के फैंस ने जमकर कमेंट किए।

एक फैन ने लिखा, हिना खान के लिए इंतजार नहीं कर सकते

एक अन्य फैन ने लिखा, हिना की पहली पंजाबाी फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है

यह फिल्म अमरप्रीत जीएस छाबड़ा द्वारा निर्देशित, नरेश कथूरिया द्वारा लिखित और गिप्पी और रवनीत कौर ग्रेवाल द्वारा निर्मित है।

यह 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment