Banner

राघव के जन्मदिन पर परिणीति चोपड़ा ने शेयर की फोटो, कहा- आप भगवान का दिया बेस्ट गिफ्ट हो

राघव के जन्मदिन पर परिणीति चोपड़ा ने शेयर की फोटो, कहा- आप भगवान का दिया बेस्ट गिफ्ट हो

IANS | Edited By : IANS | Updated on: 11 Nov 2023, 04:30:01 PM
hindi-fwd-parineeti-chopra-call-raghav-chadda-god-bet-gift-to-her-on-hi-birthday--20231111131805-202

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))

मुंबई:   पति राघव चड्ढा के जन्मदिन के खास मौके पर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने लेटेस्ट रोमांटिक तस्वीरों को साझा किया। शुभकामनाएं देते हुए एक्ट्रेस ने उन्हें भगवान द्वारा दिया गया सबसे अच्छा गिफ्ट बताया।

परिणीति ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ईश्वर ने मुझे जो उपहार दिए हैं, उनमें आप बेस्ट हो। मेरे रागी!

उन्होंने कहा, आपका दिमाग और बुद्धि मुझे हैरान कर देते हैं। आपकी वैल्यू, ईमानदारी और भरोसा मुझे एक बेहतर इंसान बनने के लिए इंस्पायर करते हैं। परिवार के लिए आपकी कमिटमेंट मुझे हर दिन धन्य महसूस कराती है। आपकी शांति ही मेरी दवा है।

आज ऑफिशियली मेरा फेवरेट दिन है क्योंकि मेरे लिए आज ही आपका जन्म हुआ था। हैप्पी बर्थडे हसबेंड! मुझे चुनने के लिए शुक्रिया।

वर्कफ्रंट की बात करें, एक्ट्रेस को हाल ही में अक्षय कुमार-स्टारर मिशन रानीगंज में देखा गया था, जिसने अत्यधिक पॉजिटिव रिव्यूज हासिल की। वह अगली बार रणबीर कपूर-स्टारर फिल्म एनिमल में नजर आएंगी जो 1 दिसंबर, 2023 को आएगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

First Published : 11 Nov 2023, 04:30:01 PM