Advertisment

कुछ कुछ होता है के 25 साल पूरे होने के मौके पर काजोल फिर बनीं अंजलि, फैंस ने की तारीफ

कुछ कुछ होता है के 25 साल पूरे होने के मौके पर काजोल फिर बनीं अंजलि, फैंस ने की तारीफ

author-image
IANS
New Update
hindi-fwd-kajol-tep-into-anjali-hoe-a-kuch-kuch-hota-hai-turn-25-alway-will-be-a-labour-of-love--202

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

1998 की रोमांटिक ड्रामा कुछ कुछ होता है ने सोमवार को अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस काजोल ने अपना अंजलि लुक अपनाया।

करण जौहर द्वारा लिखित और निर्देशित, कुछ कुछ होता है धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। इसमें शाहरुख खान ने राहुल खन्ना, काजोल ने अंजलि शर्मा और रानी मुखर्जी ने टीना मल्होत्रा का किरदार निभाया था। साथ ही सलमान खान भी अमन मेहरा के किरदार में थे।

इसमें सना सईद बाल कलाकार के रूप में अंजलि की महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आईं।

फिल्म की कहानी लव ट्रायंगल पर बेस्ड है। पहले पार्ट में राहुल, अंजलि और टीना की कॉलेज कैंपस में दोस्ती को दिखाया जाता है। दूसरे पार्ट में राहुल की बेटी को दिखाया जाता है, जिसका नाम भी अंजलि होता है और वह अपनी मां टीना मल्होत्रा, जिसकी मौत हो चुकी होती है, की ख्वाहिश पूरी करने के लिए अपने पिता को उनकी पुरानी सबसे अच्छे दोस्त से मिलाने की कोशिश करती है।

भारत, मॉरीशस और स्कॉटलैंड में फिल्म की शूटिंग हुईं। यह करण जौहर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी।

फिल्म की 25वीं एनिवर्सरी पर काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें वह अपने किरदार अंजलि के रूप में दिखाई दे रही हैं।

काजोल ने ब्लैक कलर का जॉगर सेट पहना हुआ है और इसके साथ मैचिंग कैप और छोटे बाल रखे हुए हैं। वह पोज देती हुई नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड स्कोर में ये लड़का है दीवाना गाना प्ले हो रहा है।

काजोल ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 25 साल बाद अंजलि की जगह पर कदम रख रही हूं (हालांकि बास्केटबॉल नहीं मिल सकी) इस फिल्म से बहुत सारी यादें और प्यार जुड़ा हुआ है... बहुत खुशी है कि हर कोई इसे उतना ही प्यार करता है जितना मैं करती हूं। करण जौहर के लिए पहली और धर्मा फिल्मों के लिए एक अद्भुत यात्रा की शुरुआत... शानदार म्यूजिक जो आज भी गूंजता है... कुछ कुछ होता है एक प्यार है और हमेशा रहेगा।

कुछ कुछ होता है 1998 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी, फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई अवॉर्ड मिले।

फैंस ने कमेंट सेक्शन में लिखा, अंजलि शर्मा आप हमेशा मेरी रहेंगी।

एक अन्य ने लिखा, आइकोनिक

इस बीच, काजोल की अगली फिल्म सरजमीन और दो पत्ती हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment