Advertisment

आर्या 3 में नलिनी का किरदार देवी के नौ पहलुओं को दर्शाती है : इला अरुण

आर्या 3 में नलिनी का किरदार देवी के नौ पहलुओं को दर्शाती है : इला अरुण

author-image
IANS
New Update
hindi-fwd-ila-arun-mirror-her-role-nalini-in-aarya-3-to-devi-nine-facet-it-i-haped-by-her-pat--20231

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दिग्गज एक्ट्रेस इला अरुण अपकमिंग क्राइम थ्रिलर ड्रामा आर्या सीजन 3 में नलिनी के रूप में नजर आएंगी। उन्होंने अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की और उन बारीकियों को साझा किया, जिनसे उन्हें अपनी भूमिका को समझने और आकार देने में मदद मिली।

शो में सुष्मिता सेन आर्या सरीन का किरदार निभा रही हैं। आर्या एक शक्तिशाली महिला है जो सुरक्षा के मिशन पर है और अपकमिंग सीजन में उसका मुकाबला अपने जैसी एक और मजबूत महिला से है, जो घायल है लेकिन हारी नहीं है। इस महिला के किरदार में इला अरुण है।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए इला ने कहा, मेरा किरदार उसके अतीत से आकार लेता है। नलिनी देवी के नौ पहलुओं की तरह एक महिला है जो अपने जीवन में घटनाओं के माध्यम से विकसित होती है।

जोधा अकबर फेम अभिनेत्री ने कहा, ये अनुभव उसे मजबूत बनाते हैं, लेकिन स्वार्थ की ओर भी ले जाते है। कोई भी रास्ता गलत नहीं है। लेकिन, जब एक महिला के पास कोई विकल्प नहीं रहता और उसके पास महत्वाकांक्षाएं और सुरक्षा के लिए कुछ होता है, तो ये रास्ते टकराते जरुर हैं।

इला ने कहा, यह तब होता है जब विद्रोही उभरता है और यह मेरे किरदार और आर्या के किरदार दोनों की कहानी है। हमारे किरदारों ने अपने जीवन में बहुत कुछ झेला है।

राम माधवानी द्वारा निर्मित, सह-निर्देशित और अमिता माधवनी, राम माधवानी फिल्म्स और एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा सह-निर्मित आर्या 3 3 नवंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment