उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर में रविवार को एक बड़े हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए।
हादसा बरेली के ग्रामीण इलाके में हुआ।
घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
पुलिस के मुताबिक, अजय गुप्ता अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ फरीदपुर में रहता था। रात को पूरा परिवार हीटर जलाकर एक कमरे में सो रहा था।
जाहिर तौर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और सभी पांच लोगों की मौत हो गई।
पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने आग देखी लेकिन दरवाजा तोड़ नहीं सका। जब तक पुलिस को बुलाया गया, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS