मेक्सिको में पटाखों के गोदाम में विस्फोट से पांच की मौत

मेक्सिको में पटाखों के गोदाम में विस्फोट से पांच की मौत

IANS | Edited By : IANS | Updated on: 16 Nov 2023, 08:50:01 AM
hindi-firework-warehoue-exploion-leave-5-dead-in-mexico--20231116014838-20231116083723

(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))

मेक्सिको सिटी:   मध्य मैक्सिकन राज्य प्यूब्ला के शियुटेल्को नगर पालिका में एक पटाखाें के गोदाम और दुकान में विस्फोट के बाद कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुएब्ला आंतरिक सचिवालय के प्रमुख जेवियर एक्विनो ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंगलवार को विस्फोट के परिणामस्वरूप, तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बाद में दो अन्य की गंभीर रूप से जलने से स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने राज्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि लास एंटेनास में विस्फोट में और कोई अन्य घर प्रभावित नहीं हुआ।

एक्विनो ने कहा कि दुकान के मालिक और उनके दो बच्चे विस्फोट स्थल पर मारे गए।

अधिकारी ने स्पष्ट किया कि गोदाम के पास राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी संचालन परमिट था।

विस्फोट के कारण फिलहाल अज्ञात हैं और प्यूब्ला अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

First Published : 16 Nov 2023, 08:50:01 AM