Advertisment

यूरोपीय संघ ने लाल सागर व खाड़ी क्षेत्रों में शुरू किया नौसैनिक अभियान

यूरोपीय संघ ने लाल सागर व खाड़ी क्षेत्रों में शुरू किया नौसैनिक अभियान

author-image
IANS
New Update
hindi-eu-launche-naval-miion-in-red-ea-gulf-region--20240220015739-20240220081951

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

यूरोपीय संघ (ईयू) ने कहा है कि उसने अपने वाणिज्यिक और सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए लाल सागर और खाड़ी क्षेत्रों में एक नौसैनिक मिशन शुरू किया है।

यूरोपीय संघ की परिषद ने सोमवार को एक प्रेस बयान में कहा कि मिशन का कोडनाम एएसपीआईडीईएस है। इसका ग्रीक में अर्थ ढाल है। यह रक्षात्मक प्रकृति का है, इसका लक्ष्य लाल सागर और खाड़ी में नेविगेशन की स्वतंत्रता को बहाल करना और सुरक्षित रखना है। .

परिषद ने कहा, मिशन उस क्षेत्र में यूरोपीय संघ की नौसैनिक उपस्थिति सुनिश्चित करेगा जहां हौथी हमलों ने अक्टूबर 2023 से अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाया है। मिशन का मुख्यालय लारिसा, ग्रीस में स्थित होगा।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है, यह ऑपरेशन जहाजों का साथ देगा और उन्हें समुद्र में संभावित हमलों से बचाएगा।

कहा गया कि यह, ऑपरेशन बाब अल-मंदब जलडमरूमध्य और होर्मुज जलडमरूमध्य में संचार की मुख्य समुद्री लाइनों के साथ-साथ लाल सागर, अदन की खाड़ी, अरब सागर, ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्रों में सक्रिय होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment