/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/30/hindi-encounter-break-out-at-pulwama-in-jk-20231130201806-20231130202806-6279.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अरिहाल गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा, पुलवामा जिले के अरिहल गांव में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं।
पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई।
सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को घेरने के बाद छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सिलसिलेवार मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS