/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/09/hindi-election-commiioner-arun-goel-reign-preident-approve-20240309210605-20240309223207-2935.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले, शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोयल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
शनिवार को जारी एक गजट अधिसूचना में कहा गया है, मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) अधिनियम, 2023 की धारा 11 के खंड (1) के अनुसरण में राष्ट्रपति मुर्मू चुनाव आयुक्त श्री अरुण गोयल द्वारा दिए गए इस्तीफे को स्वीकार करते हुए प्रसन्न हैं, जो 9 मार्च, 2024 से प्रभावी है।“
सूत्रों के मुताबिक, गोयल अगले मुख्य चुनाव आयुक्त बन सकते थे, क्योंकि मौजूदा सीईसी राजीव कुमार फरवरी 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us