logo-image

चुनाव आयोग ने पंजाब में पाँच एसएसपी को स्थानांतरित किया

चुनाव आयोग ने पंजाब में पाँच एसएसपी को स्थानांतरित किया

Updated on: 21 Mar 2024, 03:20 PM

नयी दिल्ली:

भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को पंजाब में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसएपी) जैसे उच्च पदों पर तैनात पाँच गैर-कैडर अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश दिया है।

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि इन पदों पर सिर्फ भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को तैनात किया जा सकता है।

आयोग ने पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण, मलेरकोटला जिलों और बठिंडा के एसएसपी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.