Advertisment

102 किलो वजन की बुजुर्ग महिला के घुटनों का हुआ सफल प्रत्यारोपण

102 किलो वजन की बुजुर्ग महिला के घुटनों का हुआ सफल प्रत्यारोपण

author-image
IANS
New Update
hindi-elderly-woman-weighing-102-kg-undergoe-bilateral-knee-replacement-in-noida--20240507155406-202

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

नोएडा में ऑस्टियोआर्थराइटिस और बो-लेग की समस्‍या से पीड़ित 102 किलो वजन वाली 63 वर्षीय महिला के घुटनों का सफल प्रत्यारोपण किया गया।

महिला सुनीता ठाकुर ऑस्टियोआर्थराइटिस के कारण दोनों घुटनों में तेज दर्द और बो-लेग की समस्या के कारण चलने में असमर्थ थीं।

ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक डॉ. भरत गोस्वामी ने कहा, बो-लेग की समस्या के साथ महिला काफी दर्द में थी, जिसके कारण महिला ठीक से चलने में असमर्थ थी। बो-लेग वह स्थिति है जिसमें पैरों को एक साथ मिलाकर खड़े होने पर घुटने अंदर की ओर मुड़ते हैं।

सर्जरी के दौरान महिला का 102 किलोग्राम वजन एक बड़ी चुनौती थी।

डॉ. गोस्वामी ने बताया, आमतौर पर अतिरिक्त मांस और कमजोर हड्डियों के कारण घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी करना चुनौतीपूर्ण होता है। इसमें ब्लड वेसल्स थ्रोम्बोसिस (धमनी या शिरा में रक्त का थक्का जमना) और फैट एम्बोलिज्म (रक्त वाहिका का अवरुद्ध होना) जैसी जटिलताएं जोखिम को बढ़ाती है। इस वजह से ऐसे रोगियों को विशेष देखभाल की जरूरत होती है।

डॉक्टर ने बताया कि मरीज को ऑपरेशन के बाद कुछ श्वसन संबंधी कठिनाइयों का अनुभव हुआ, जिसके कारण कुछ समय के लिए उन्हें अस्पताल की निगरानी में रहना पड़ा, लेकिन वह ठीक हो गईं। हालत में सुधार होने पर महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment