प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने देश की सबसे बड़ी पेयजल योजना जल जीवन मिशन में कथित धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार को जयपुर और अलवर में कई स्थानों पर छापेमारी की।
जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदारों और जलदाय विभाग के अधिकारियों के यहां कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, ईडी की छापेमारी सुबह 6 बजे जयपुर के वैशाली नगर, झोटवाड़ा, सिंधी कैंप के साथ-साथ राजस्थान के एक बड़े नेता के करीबी संपर्क वाले अलवर के दो ठिकानों पर शुरू हुई।
सूत्रों ने बताया कि अब तक ईडी की दिल्ली और जयपुर टीमों के अलावा इस बार गुजरात टीम को भी जयपुर में कार्रवाई के लिए बुलाया गया है।
ईडी के अधिकारी जल जीवन मिशन में पानी की पाइपलाइन खरीद में हुए घोटाले से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच करेंगे। इसमें इस बात की जांच की जाएगी कि टेंडर कब हुआ, टेंडर लेने वाली कंपनी की पृष्ठभूमि क्या है, टेंडर पास होने के बाद पाइपों की खरीद में किसका हाथ था और पुराने पाइप कहां से खरीदकर बिछाए गए?
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS